हम इंसान हैं, इसलिए हमें अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर जब कोई बाइबल आधारित जीवन जी रहा हो तो समस्या और बढ़ जाती है क्योंकि शैतान लगातार हमें परमेश्वर से दूर रखने की कोशिश करेगा। तब परमेश्वर हमें बाइबल के कुछ पद देता है जो हमें परमेश्वर के साथ चलने के लिए प्रोत्साहित करेगा। और हमारे जीवन को और सुंदर बनायें।
यशायाह 60:2:-“आज अन्धेरे ने सारा जग और उसके लोगों को ढक रखा है। किन्तु यहोवा का तेज प्रकट होगा और तेरे ऊपर चमकेगा।
उसका तेज तेरे ऊपर दिखाई देगा”
व्यवस्था विवरण 31:8:-“यहोवा आगे चलेगा। वह स्वयं तुम्हारे साथ है। वह तुम्हें न सहायता देना बन्द करेगा, न ही तुम्हें छोड़ेगा। तुम न ही भयभीत न ही चिंतित हो”
व्यवस्था विवरण 31:6:-“दृढ़ और साहसी बनो। इन राष्ट्रों से डरो नहीं। क्यों? क्योंकि यहोवा तुम्हारा परमेश्वर तुम्हारे साथ जा रहा है। वह तुम्हें न छोड़ेगा और न त्यागेगा”
1 कुरिन्थियों 10:13:-“तुम किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े हो, जो मनुष्यों के लिये सामान्य नहीं है। परमेश्वर विश्वसनीय है। वह तुम्हारी सहन शक्ति से अधिक तुम्हें परीक्षा में नहीं पड़ने देगा। परीक्षा के साथ साथ उससे बचने का मार्ग भी वह तुम्हें देगा ताकि तुम परीक्षा को उत्तीर्ण कर सको”
1 कुरिन्थियों 15:58:-“सो मेरे प्यारे भाइयो, अटल बने डटे रहो। प्रभु के कार्य के प्रति अपने आपको सदा पूरी तरह समर्पित कर दो। क्योंकि तुम तो जानते ही हो कि प्रभु में किया गया तुम्हारा कार्य व्यर्थ नहीं है”
1 थिस्सलुनीकियों 2:11-12:-“तुम जानते ही हो कि जैसे एक पिता अपने बच्चों के साथ व्यवहार करता है 12 वैसे ही हमने तुम में से हर एक को आग्रह के साथ सुख चैन दिया है। और उस रीति से जीने को कहा है जिससे परमेश्वर, जिसने तुम्हें अपने राज्य और महिमा में बुला भेजा है, प्रसन्न होता है”
मत्ती 28:20:-“वे सभी आदेश जो मैंने तुम्हें दिये हैं, उन्हें उन पर चलना सिखाओ। और याद रखो इस सृष्टि के अंत तक मैं सदा तुम्हारे साथ रहूँगा”
मत्ती 11:28:-“हे थके-माँदे, बोझ से दबे लोगो, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें सुख चैन दूँगा”
प्रेरितों के काम 4:12:-“किसी भी दूसरे में उद्धार निहित नहीं है। क्योंकि इस आकाश के नीचे लोगों को कोई दूसरा ऐसा नाम नहीं दिया गया है जिसके द्वारा हमारा उद्धार हो पाये”
लूका 12:32:-“मेरी भोली भेड़ो डरो मत, क्योंकि तुम्हारा परम पिता तुम्हें स्वर्ग का राज्य देने को तत्पर है”
2 कुरिन्थियों 5:8:-“हमें विश्वास है, इसी से मैं कहता हूँ कि हम अपनी देह को त्याग कर प्रभु के साथ रहने को अच्छा समझते हैं”
यिर्मयाह 33:3:-“यहूदा, मुझसे प्रार्थना करो और मैं उसे पूरा करूँगा। मैं तुम्हें महत्वपूर्ण रहस्य बताऊँगा। तुमने उन्हें कभी पहले नहीं सुना है”
यशायाह 41:10:-“तू चिंता मत कर, मैं तेरे साथ हूँ। तू भयभीत मत हो, मैं तेरा परमेश्वर हूँ। मैं तुझे सुदृढ़ करुँगा।मैं तुझे अपने नेकी के दाहिने हाथ से सहारा दूँगा”
यशायाह 40:31:-“किन्तु वे लोग जो यहोवा के भरोसे हैं फिर से शक्तिशाली बन जाते हैं। जैसे किसी गरुड़ के फिर से पंख उग आते हैं।
ये लोग बिना विश्राम चाहे निरंतर दौड़ते रहते हैं। ये लोग बिना थके चलते रहते हैं”
भजन संहिता 55:22:-“अपनी चिंताये तुम यहोवा को सौंप दो। फिर वह तुम्हारी रखवाली करेगा। यहोव सज्जन को कभी हारने नहीं देगा”
More Motivational Bible Quotes In Hindi
भजन संहिता 37:23-24:-“यहोवा, सैनिक की सावधानी से चलने में सहायता करता है। और वह उसको पतन से बचाता है।सैनिक यदि दौड़ कर शत्रु पर प्रहार करें, तो उसके हाथ को यहोवा सहारा देता है, और उसको गिरने से बचाता है”
यहोशू 1:9:-“याद रखो, कि मैंने तुम्हें दृढ़ और साहसी बने रहने का आदेश दिया था। इसलिए कभी भयभीत न होओ, क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ सभी जगह रहेगा, जहाँ तुम जाओगे”
भजन संहिता 34:4:-“मैं परमेश्वर के पास सहायता माँगने गया। उसने मेरी सुनी। उसने मुझे उन सभी बातों से बचाया जिनसे मैं डरता हूँ”
नीतिवचन 30:5:-“वचन परमेश्वर का दोष रहित होता है, जो उसकी शरण में जाते हैं वह उनकी ढाल होता है”
यिर्मयाह 29:11:-“मैं यह इसलिये कहता हूँ क्योंकि मैं उन अपनी योजनाओं को जानता हूँ जो तुम्हारे लिये हैं।” यह सन्देश यहोवा का है। “तुम्हारे लिये मेरी अच्छी योजनाएं हैं। मैं तुम्हें चोट पहुँचाने की योजना नहीं बना रहा हूँ। मैं तुम्हें आशा और उज्जवल भविष्य देने की योजना बना रहा हूँ”
भजन संहिता 23:4:-“मैं मृत्यु की अंधेरी घाटी से गुजरते भी नहीं डरुँगा, क्योंकि यहोवा तू मेरे साथ है।तेरी छड़ी, तेरा दण्ड मुझको सुख देते हैं”
रोमियों 8:31:-“तो इसे देखते हुए हम क्या कहें? यदि परमेश्वर हमारे पक्ष में है तो हमारे विरोध में कौन हो सकता है”
प्रकाशित वाक्य 21:4:-“उनकी आँख से वह हर आँसू पोंछ डालेगा। और वहाँ अब न कभी मृत्यु होगी, न शोक के कारण कोई रोना-धोना और नहीं कोई पीड़ा। क्योंकि ये सब पुरानी बातें अब समाप्त हो चुकी हैं”
2 कुरिन्थियों 12:9:-“किन्तु उसने मुझसे कह दिया है, “तेरे लिये मेरा अनुग्रह पर्याप्त है क्योंकि निर्बलता में ही मेरी शक्ति सबसे अधिक होती है” इसलिए मैं अपनी निर्बलता पर प्रसन्नता के साथ गर्व करता हूँ। ताकि मसीह की शक्ति मुझ में रहे”
1 थिस्सलुनीकियों 5:11:-“इसलिए एक दूसरे को सुख पहुँचाओ और एक दूसरे को आध्यात्मिकरूप से सुदृढ़ बनाते रहो। जैसा कि तुम कर भी रहे हो”
इब्रानियों 10:24-25:-“तथा आओ, हम ध्यान रखें कि हम प्रेम और अच्छे कर्मों के प्रति एक दूसरे को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं। हमारी सभाओं में आना मत छोड़ो। जैसे कि कुछों को तो वहाँ नहीं आने की आदत ही पड़ गयी है। बल्कि हमें तो एक दूसरे को उत्साहित करना चाहिए। और जैसा कि तुम देख ही रहे हो-कि वह दिन निकट आ रहा है। सो तुम्हें तो यह और अधिक करना चाहिए”
More Topic

19+Bible Verses About Eternal Life In Hindi | अनन्त जीवन के बारे में बाइबिल का वचन
Read More

[Best]19+Jesus Bible Vachan With Images In Hindi – Yeshu Masih ka Vachan
Read More

[Best] 25+Bible Verses About Marriage In Hindi | शादी के बारे में बाइबल क्या कहती है
Read More

[Best]26+Motivational Bible Quotes In Hindi With Images Share Your Friend
Read More

30+Healing Bible Verses In Hindi – चंगा बाइबल का वचन
Read More

33+Bible Verses About Hope In Hindi | आशा के बारे में बाइबिल का वचन
Read More

16+Good Night Bible verses In Hindi | शुभ रात्रि बाइबिल वचन
Read More

Blessing Bible Verses In Hindi | बाइबिल उद्धरण परमेश्वर से आशीर्वाद
Read More

18+Bible Verses About Fasting In Hindi| उपवास के बारे में बाइबिल का वचन
Read More

Top25+worship bible verses in Hindi | परमेश्वर की आराधना कैसे करें?
Read More